Thursday, December 12, 2024

AIIMS-IIT दिल्ली और लंदन की यूनिवर्सिटी साथ करेंगे रिसर्च, MoU पर किया हस्ताक्षर: मेडिकल में होगा फायदा

IIT दिल्ली, AIIMS और लंदन के यूनिवर्सिटी कॉलेज ने एक समझौते (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। तीनों संस्थान अब मिलकर मेडिकल क्षेत्र में साथ में कम करेंगे। यह तीनों संस्थान मेडिकल की ऐसी तकनीकें लाएँगे, जिनसे बीमारियों के इलाज में आसानी हो।

यह समझौता शुक्रवार (22 नवम्बर, 2024) को हुआ। UCL ने कहा है कि अगर तीनों संस्थान मिल कर काम करेंगे तो कई जटिल मामलों में आसानी से रिसर्च हो सकेगी। UCL ने कहा है कि भारतीय स्वास्थ्य क्षेत्र में इससे बदलाव आएगा। AIIMS ने कहा है कि इस समझौते से वह मेडटेक क्षेत्र में नई क्रान्ति ला सकते हैं।