दिल्ली के अशोक विहार में एक सार्वजनिक शौचालय के भीतर एक महिला का शव बरामद हुआ है। ये शव बोरे में भरकर भीतर फेंका गया था।
पुलिस ने इस मामले में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने और कई संदिग्धों से पूछताछ करने के बाद 50 साल के केशव प्रसाद को गिरफ्तार किया है। केशव, आजादपुर मंडी में काम करता था और विजयवाड़ा भागने की फिराक में था।
केशव प्रसाद ने स्वीकार किया है कि वह 21-22 फरवरी की रात को आजादपुर फ्लाईओवर के पास पीड़िता से मिला था। उसने उसे अपनी झुग्गियों में बुलाया, जहाँ उसने साथ में खाना खाया। इसके बाद पीड़िता ने शारीरिक संबंध बनाने के बदले उससे 10 हजार रुपए माँगे तो पूरा विवाद शुरू हुआ।
इसके बाद केशव ने महिला का गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके शव को बैग में भरकर सार्वजनिक शौचालय में फेंक आया। पुलिस ने मृतिका की पहचान उसके शरीर पर बने अलग-अलग 6 टैटूज से की।