Tuesday, January 14, 2025

AAP ने बदली मनीष सिसोदिया की सीट, पटपड़गंज से अवध ओझा उम्मीदवार: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी, दिलीप पांडे का नाम नहीं

दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनावों के लिए 20 उम्मीदवारों वाली अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। AAP ने दिल्ली उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, हाल ही पार्टी में शामिल हुए शिक्षक अवध ओझा को पटपड़गंज से उम्मीदवार बनाया है। तिमारपुर से मौजूदा विधायक दिलीप पांडेय का टिकट काट दिया गया है।

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने 21 नवंबर 2024 को 11 नाम वाले उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इस तरह दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी ने कुल 31 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी में हो सकते हैं। हालाँकि, अभी तक तारीखों की घोषणा नहीं की गई है।