Saturday, March 15, 2025

‘डॉक्टर इनको देखिए, पानी पिलाइए, इनकी तबीयत ठीक नहीं’: सब दिल्ली में जीत का मना रहे थे जश्न, पर कार्यकर्ता की ‘हालत’ देख PM मोदी ने 2 बार रोका संबोधन

दिल्ली विधानसभा चुनावों में मिली प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने ‘मोदी की गारंटी’ पर विश्वास जताने के लिए दिल्ली के लोगों को नमन किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह और उमंग देखने को मिला। दो बार ऐसी स्थिति बनी की प्रधानमंत्री को अपना भाषण बीच में ही रोकना पड़ा।

दरअसल, कुछ कार्यकर्ता फोटो लेने की कोशिश कर रहे थे। उस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने हाथ जोड़ते हुए कहा, “आप नीचे रहिए। औरों को परेशानी हो रही है। आपका उत्साह मेरे सिर आँखों पर। आपकी फोटो भी आ चुकी है। वीडियो में आ चुका है। अब आप बैठिए।” वहीं, भीड़ में एक कार्यकर्ता की हालत देखकर पीएम मोदी ने भाषण को रोककर कहा, “इनको नींद आ रही है या तबीयत खराब है? डॉक्टर जरा देख लीजिए। पानी पिला दीजिए। इनकी तबीयत ठीक नहीं है। सँभालिए इनको। वो अनईजी लग रहे हैं।”