Thursday, July 10, 2025

फ्री बिजली, खाते में डायरेक्ट पैसा… काँवड़ यात्रा के लिए दिल्ली की BJP सरकार का फैसला, बोलीं CM रेखा गुप्ता- हमारा लक्ष्य शिवभक्तों की साधना में नहीं आए कोई व्यवधान

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने काँवड़ समितियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। अब दिल्ली सरकार उन्हें सीधे पैसे (DBT) देगी। इससे पहले, सुविधाओं पर करोड़ों खर्च होते थे पर भक्तों तक पहुँच नहीं पाते थे।

नई ‘मुख्यमंत्री धार्मिक उत्सव योजना‘ के तहत, रजिस्टर्ड समितियाँ सीधे DM ऑफिस में आवेदन करेंगी और उन्हें 72 घंटे में सुविधाएँ मिलेंगी। सरकार ₹50 हज़ार से ₹10 लाख तक का फंड देगी, जिसमें 50% पहले और 50% बाद में मिलेगा।

सीएम ने ज़ोर दिया कि पैसा सीधा समितियों तक जाएगा। जो समितियाँ रजिस्टर्ड नहीं हैं, वे 30 जुलाई 2025 तक आसान प्रक्रिया से रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं। इस योजना में मेडिकल, सफाई, टेंट, लाइट और 1200 यूनिट तक फ्री बिजली भी मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक सामाजिक उत्सव है और दिल्ली सरकार काँवड़ियों का स्वागत करेगी।