Tuesday, February 4, 2025

जिसे बीजेपी नेता का बेटा ‘मनीष बिधूड़ी’ बता आतिशी ने कराई FIR, वह निकला ‘दिनेश चौधरी’: दिल्ली की CM ने कबूली गलती

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी में हुए बवाल के बीच रमेश बिधूड़ी के बेटे पर आचार संहिता के उल्लंघन का इल्जाम लगाया था। हालाँकि अब पता चला है कि जिस शख्स की फोटो साझा करके उन्होंने भाजपा नेता के बेटे को बदनाम किया और एफआईआर करवाई वो असल में मनीष बिधूड़ी थे ही नहीं।

उस शख्स का नाम दिनेश चौधरी है। पहले आतिशी ने तस्वीर साझा करते हुए कहा था कि वह शख्स रमेश बिधूड़ी के भतीजे हैं। बाद में कहा कि ये भतीजे नहीं बेटे हैं और अब खबर है कि उस शख्स का रमेश बिधूड़ी से लेना-देना ही नहीं है। वह फोटो संगम विहार के दिनेश चौधरी की है। आतिशी ने अपनी ये गलती मनीष सिसोदिया के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मान भी ली है।