दिल्ली के लोगों के लिए छठ पूजा को लेकर अच्छी खबर है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखकर छठ पूजा पर पब्लिक हॉलिडे घोषित करने का आदेश दिया है। अब तक छठ पूजा दिल्ली में केवल एक रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे के रूप में थी, यानी विभाग यह तय करते थे कि इस दिन आधे या पूरे दिन की छुट्टी देनी है या नहीं।
Hon’ble Lt Governor has written to Hon’ble CM, requesting her to move the file for declaring November 7th, 2024 as a Public Holiday, on account of Chhath Puja. pic.twitter.com/SgHHd74cC2
— Raj Niwas Delhi 🇮🇳 (@RajNiwasDelhi) November 1, 2024
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने स्पष्ट किया कि अब 7 नवंबर को छठ पूजा पर सभी के लिए सार्वजनिक अवकाश होगा। उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार से जल्द ही इस अवकाश से संबंधित फाइल उपलब्ध कराने की भी मांग की है।