Thursday, December 12, 2024

दिल्ली में छठ पूजा पर सार्वजनिक अवकाश, LG वीके सक्सेना ने सीएम आतिशी को दिए निर्देश

दिल्ली के लोगों के लिए छठ पूजा को लेकर अच्छी खबर है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखकर छठ पूजा पर पब्लिक हॉलिडे घोषित करने का आदेश दिया है। अब तक छठ पूजा दिल्ली में केवल एक रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे के रूप में थी, यानी विभाग यह तय करते थे कि इस दिन आधे या पूरे दिन की छुट्टी देनी है या नहीं।

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने स्पष्ट किया कि अब 7 नवंबर को छठ पूजा पर सभी के लिए सार्वजनिक अवकाश होगा। उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार से जल्द ही इस अवकाश से संबंधित फाइल उपलब्ध कराने की भी मांग की है।