Sunday, June 22, 2025

दिल्ली की बिल्डिंग में लगी आग, जान बचाने नीचे कूदे भाई-बहन की मौत: बचाने के लिए छलाँग लगाने वाला पिता भी नहीं बचा, द्वारका इलाके की घटना

दिल्ली स्थित द्वारका इलाके में एक इमारत में मंगलवार (10 जून 2025) सुबह 10 बजे आग लग गई। पूरी इमारत आग की के हवाले हो गई। इससे बचने के लिए परिवार के तीन लोगों ने 7वीं मंजिल से छलाँग लगा दी। सभी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, सेक्टर-13 के शपथ सोसाइटी की इमारत में 8वीं औऱ 9वीं मंजिल पर आग लग गई। इसमें 10 साल के दो बच्चे बालकनी से कूद गए, जिन्हें आकाश अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। बाद में बच्चों को बचाने के लिए पिता यश यादव भी बालकनी से कूदे, उनकी भी आईजीआई अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

वहीं, परिवार का बड़ा बेटा और यश यादव की पत्नी आग से बच गए। हल्की चोटें आने के चलते उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोसाइटी के बाकी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। फिलहाल आग लगने के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है।