Sunday, March 23, 2025

दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्रियों के पर्सनल स्टाफ की सारी सेवाएँ खत्म: नई सरकार ने लिया फैसला, आदेश जारी

दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूर्व सीएम और मंत्रियों के व्यक्तिगत स्टाफ की सेवाओं को टर्मिनेट कर दिया है। मालूम हो कि ये कोई नई प्रक्रिया नहीं है। जब भी कोई सरकार आती है तो यह एक सामान्य प्रक्रिया होती है कि नई सरकार पूर्व सरकार द्वारा नियुक्त किए गए ‘को-टर्मिनस स्टाफ’ (पर्सनल स्टाफ) की नियुक्तियों को रद्द कर देती है।

दिल्ली के मुख्य सचिव ने सभी विभागों को निर्देश दिया था कि वे पूर्व सरकार द्वारा नियुक्त नॉन ऑफिशियल स्टाफ की सूची तैयार करें। इसके बाद, उन कर्मचारियों को उनके मूल विभागों में लौटने का आदेश दिया गया है। हालाँकि, दानिक्स/डीएसएस/स्टेनो कैडर के नियमित कर्मचारी अगले आदेश तक नवनियुक्त मुख्यमंत्री और मंत्रियों के अधीन अपने-अपने कार्यालयों में काम करते रहेंगे।