दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूर्व सीएम और मंत्रियों के व्यक्तिगत स्टाफ की सेवाओं को टर्मिनेट कर दिया है। मालूम हो कि ये कोई नई प्रक्रिया नहीं है। जब भी कोई सरकार आती है तो यह एक सामान्य प्रक्रिया होती है कि नई सरकार पूर्व सरकार द्वारा नियुक्त किए गए ‘को-टर्मिनस स्टाफ’ (पर्सनल स्टाफ) की नियुक्तियों को रद्द कर देती है।
Delhi | The newly formed government terminates all co-terminus appointments made earlier in the offices of former Chief Minster and cabinet minsters.
— ANI (@ANI) February 21, 2025
The order reads, "All the officers, officials and staff from various departments, organizations, corporations, boards,… pic.twitter.com/FGg08taC5R
दिल्ली के मुख्य सचिव ने सभी विभागों को निर्देश दिया था कि वे पूर्व सरकार द्वारा नियुक्त नॉन ऑफिशियल स्टाफ की सूची तैयार करें। इसके बाद, उन कर्मचारियों को उनके मूल विभागों में लौटने का आदेश दिया गया है। हालाँकि, दानिक्स/डीएसएस/स्टेनो कैडर के नियमित कर्मचारी अगले आदेश तक नवनियुक्त मुख्यमंत्री और मंत्रियों के अधीन अपने-अपने कार्यालयों में काम करते रहेंगे।