दिल्ली की मौजूदा सीएम रेखा गुप्ता की सरकार ने आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकाल में लगाए गए 2.63 लाख से अधिक CCTV कैमरों की जाँच के आदेश दिए हैं। इन कैमरों को लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में स्थापित किया गया था। अब सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि ये कैमरे सही ढंग से काम कर रहे हैं या नहीं।
PWD के प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने सभी कैमरों का फिजिकल वेरिफिकेशन और फंक्शनल स्टेटस की ऑडिट रिपोर्ट माँगी है। जाँच में कैमरों की इमेज क्वालिटी, कवरेज एरिया और अन्य सर्विलांस सिस्टम से इंटीग्रेशन की भी समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा, BJP विधायकों वाले 8 विधानसभा क्षेत्रों में कैमरे क्यों नहीं लगाए गए, इस पर भी जाँच होगी। सरकार ने इन क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर कैमरे लगाने की बात कही है।
इस ऑडिट के लिए निजी IT फर्म की मदद ली जा सकती है। रिपोर्ट में यह भी देखा जाएगा कि CCTV फीड का डाटा मैनेजमेंट सही तरीके से हो रहा है या नहीं और निजता नियमों का पालन किया जा रहा है या नहीं। IT फर्म के चयन के बाद करीब दो महीने में रिपोर्ट तैयार होने की संभावना है।