Thursday, February 27, 2025

‘शीश महल’ खड़ा करने में हुआ कितना रुपया गोल… पता लगाएगी दिल्ली सरकार, मंत्री प्रवेश वर्मा ने किया ऐलान

दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने ‘शीश महल’ की जाँच शुरू करने का ऐलान किया है। यह जाँच इस बात का पता लगाने के लिए होगी कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास के नवीनीकरण में कितना सरकारी धन खर्च किया गया था।

प्रवेश वर्मा ने कहा कि यह जाँच इसलिए आवश्यक है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि पिछले प्रशासन द्वारा किए गए खर्चों की अनुमति किस आधार पर दी गई थी। उन्होंने विशेष रूप से उस भव्य मुख्यमंत्री कार्यालय की भी जाँच करने का उल्लेख किया जो तीन साल पहले आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के तहत बनाया गया था।