Sunday, March 2, 2025

‘दिल्ली दंगों पर बनी फिल्म न हो रिलीज, उसमें हमें आतंकी दिखाया गया’ : दिल्ली हाईकोर्ट पहुँचा शरजील इमाम, अदालत ने जारी किया नोटिस

दिल्ली हिंसा पर बनी फिल्म ‘2020 दिल्ली’ की रिलीज रुकवाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट के पास दो याचिकाएँ पहुँचीं। कोर्ट ने दोनों पर सुनवाई करते हुए फिल्म निर्माताओं को नोटिस जारी किया। अब मामले की सुनवाई 31 जनवरी को होनी है।

इन दो याचिकाओं में से एक याचिका दिल्ली हिंसा के आरोपित शरजील इमाम द्वारा दायर की गई। उसने आरोप लगाया कि फिल्म का प्लॉट पक्षतापूर्ण है। उसकी याचिका में दावा किया गया कि फिल्म निर्माताओं ने कानूनी प्रक्रियाओं की अनदेखी की है और जानबूझकर दंगों की घटनाओं को गलत तरीके से दिखाया है।

शरजील ने फिल्म की रिलीज पर रोक की माँग करते हुए कहा कि इस फिल्म रिलीज से उसकी जमानत याचिका प्रभावित हो सकती है जो हाईकोर्ट में लंबित है। शरजील ने अदालत से यह भी अपील की है कि फिल्म के ट्रेलर, फोटो, पोस्टर, टीजर और वीडियो को भी तब तक हटाया जाए, जब तक कि मुकदमे की सुनवाई पूरी न हो जाए। उसके मुताबिक, इस फिल्म में उसे व अन्य को आतंकी दिखाया गया है।

वहीं एक अन्य याचिका जिसे दिल्ली दंगों के आरोपितों और पीड़ितों द्वारा दायर किया गया है, उन्होंने अपनी याचिका में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा जारी फिल्म प्रमाणपत्र को रद्द करने और फिल्म की रिलीज को स्थगित करने की माँग की है।