दिल्ली हाई कोर्ट में न्यूज एजेंसी ANI के मानहानि मामले में ऑल्टन्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर ने यूट्यूबर मोहक मंगल का ट्वीट हटा दिया। ANI ने मंगल के खिलाफ मुकदमा दायर किया था, जिसमें जुबैर और कॉमेडियन कुणाल कामरा के नाम भी मंगल के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने की वजह से शामिल किए गए थे।
इस मामले की सुनवाई के दौरान जुबैर के वकील ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने केवल एक ट्वीट किया था और वह इसे हटाने को तैयार हैं। जुबैर ने कहा, “मैं यूट्यूबर नहीं हूँ, मैं इससे पैसे नहीं कमा रहा।” ANI ने इस पर आपत्ति नहीं जताई, और कोर्ट ने जुबैर का नाम मुकदमे से हटाने की अनुमति दे दी, बशर्ते ट्वीट 24 घंटे में हटाया जाए।

जुबैर ने ट्वीट पहले ही हटा लिया है। वहीं, कुणाल कामरा ने ट्वीट हटाने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कामरा के ट्वीट में इस्तेमाल शब्दों जैसे ‘ठग’ और ‘माफिया’ को गलत माना और उन्हें पहला ट्वीट हटाने का मौखिक आदेश दिया।