Monday, March 24, 2025

एयरसेल-मैक्सिस केस में चिदंबरम के खिलाफ ट्रायल पर हाई कोर्ट की रोक, ₹3500 करोड़ की थी डील: बेटे कार्ति पर फायदा लेने के आरोप

दिल्ली हाई कोर्ट ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर चल रहे एयरसेल-मैक्सिस मनी लॉन्ड्रिंग के मुकदमे पर रोक लगा दी है। हाई कोर्ट ने यह रोक अगली सुनवाई तक लगाई है। यह मुकदमा प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने किया है। मुकदमे को लेकर ED को नोटिस भेज दी गई है।

यह डील भारतीय टेलीकॉम कंपनी एयरसेल और मलेशिया की मैक्सिस के बीच हुई थी। मैक्सिस ने 2006 में एयरसेल का अधिग्रहण कर लिया था। इसके बाद 2011 में यह मामला उछला था। एयरसेल के भारतीय मालिक सिवसंकरन ने आरोप लगाया था कि उन पर एयरसेल में हिस्सेदारी बेचने का दबाव डाला गया था।

यह भी आरोप लगाया गया था कि इस डील को मंजूरी देने के बदले पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को फायदे दिए गए।