Saturday, March 8, 2025

‘जल्दी आओ बाबू यार, मन हो रहा है’: UBER के ड्राइवर ने दिल्ली की वकील को भेजे अश्लील मैसेज, कंपनी ने किया हमेशा के लिए किया बैन

दिल्ली की एक वकील तान्या शर्मा को एक Uber ड्राइवर ने अश्लील मैसेज भेजे, जिसके बाद उसकी शिकायत की गई। तान्या की शिकायत के बाद उबर ने आरोपित ड्राइवर को हमेशा के लिए बैन कर दिया।

तान्या ने बताया कि राइड बुकिंग के कुछ ही मिनटों बाद ड्राइवर ने उन्हें ‘जल्दी आओ बाबू यार, मन हो रहा है’ जैसे आपत्तिजनक मैसेज भेजे। यह घटना दिल्ली के पॉश इलाके में हुई। इसके तुरंत बाद तान्या ने बुकिंग कैंसिल की और शिकायत दर्ज कराई।

तान्या ने सोशल मीडिया पर लिखा, “21वीं सदी में भी महिलाओं की सुरक्षा की हालत बेहद दयनीय और दुखद है। Uber जैसे प्लेटफॉर्म को अधिक जिम्मेदारी से काम करना चाहिए।” शुरू में Uber ने 48 घंटे में कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसे तान्या ने अस्वीकार्य बताया।

सोशल मीडिया पोस्ट का स्क्रीनशॉट

घटना के वायरल होने के बाद Uber ने ड्राइवर को अपने प्लेटफॉर्म से स्थायी रूप से बैन कर दिया। हालाँकि उबर को एक्शन में देरी के लिए ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा।

तान्या ने सोशल मीडिया पर सबका धन्यवाद करते हुए कहा, “ऐसे मामलों को गंभीरता से लें और दूसरों को भी सतर्क करें।”