दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पूर्व मुख्यमंत्री और AAP मुखिया अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी प्रवर्तन निदेशालय (ED) को दी गई है। ED अब शराब घोटाला मामले में आरोपित केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चला सकेगी।
ED ने 5 दिसम्बर, 2024 को यह मंजूरी उपराज्यपाल से माँगी थी। शराब घोटाला मामले में केजरीवाल वर्तमान में जमानत पर बाहर हैं। ED का आरोप है कि वह इस पूरे घोटाले के सरगना थे। केजरीवाल के साथ ही AAP के बाकी नेता भी इसी घोटाले में आरोपित हैं।
गौरतलब है कि केजरीवाल के मुख्यमंत्री रहते दिल्ली सरकार नई शराब नीति लाई थी। आरोप है कि इस शराब नीति के जरिए निजी विक्रेताओं को फायदा पहुँचाया। इसके बदले में उनसे करोड़ो रूपए लिए गए जिन्हें गोवा विधानसभा चुनाव में खर्च किया गया।