उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में निदा खान ने घर वापसी कर ली है। निदा ने शिव मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ सनातन धर्म अपना लिया है। अब वे निदा से वैदेही सिसोदिया बन गई हैं। वैदेही ने कहा कि हिंदू धर्म में महिलाओं की इज्जत की जाती है, इससे प्रेरणा मिली।
निदा खान मूल रूप से दिल्ली के वजीराबाद की रहने वाली हैं। निदा ने बताया कि मुस्लिम युवक मोहसिन सैफी से नवंबर 2024 में निकाह किया था। बाद में पता लगा कि वह पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। विरोध किया तो ससुराल वाले और मोहसिन ने उत्पीड़न किया।
इससे तंग आकर निदा अलग किराए का घर लेकर रहने लगी। लेकिन मोहसिन उसके घर आकर जान से मारने की धमकी देता था। इससे परेशान होकर निदा ने हाथ की नस काट ली। फिर हिंदू मकान मालकिन ने इलाज कराया। उन्होंने हिंदू रक्षा दल के पिंकी चौधरी से मुलाकात कराई।
निदा ने बताया कि पिंकी चौधरी उसे गौरव सिसोदिया और रेखा सिसोदिया के पास ले गए, जिन्होंने निदा को बेटी बनाने की बात कही। फिर हिंदू संगठन के सानिध्य में हिंदू धर्म अपनाया।