दिल्ली के सीमापुरी में रहने वाली कोमल नाम की युवती की टैक्सी चालक आसिफ ने हत्या की कर दी। कोमल को आसिफ ने 12 मार्च को अपनी गाड़ी में बिठाया था। इसके बाद आसिफ ने कोमल का गला दबा दिया और उसकी हत्या कर दी। आसिफ ने इसके बाद कोमल की लाश को ठिकाने लगा दिया।
आसिफ ने लाश को छावला नहर में फेंक दिया था। लाश ऊपर ना आए और किसी को पता ना लगे, इसके लिए उसने कोमल की लाश से पत्थर बाँध दिया था। हालाँकि, 17 मार्च को फूल कर कोमल का मृत शरीर ऊपर आ गया जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दे दी।
पुलिस ने इसके बाद छानबीन की तो पता चला कि कोमल की हत्या वाली रात आसिफ उसके साथ था। इसके बाद आसिफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गाड़ी भी जब्त कर ली गई है। पुलिस इस मामले में FIR भी दर्ज कर चुकी है और अब आगे की जाँच जारी है।