दिल्ली के सदर बाजार थाना पुलिस ने कुख्यात अपराधी दीपक (27 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। यह बदमाश पुलिस से बचने के लिए हर बार गिरफ्तारी के दौरान अपनी पैंट में पॉटी कर लेता था, ताकि पुलिस वाले बदबू से बचने के लिए पीछे हट जाए और दीपक भाग सके।
सोमवार को सदर बाजार इलाके में ईदगाह पार्क के पास गश्त करते समय दीपक को संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त देखा। पुलिस को देखते ही उसने भागने की कोशिश की, लेकिन इस बार पुलिस तैयार थी।
जैसे ही उसने अपनी पुरानी चाल दोहराई, मास्क और दस्ताने पहनकर पहले से मुस्तैद पुलिस वालों ने उसे धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक, दीपक के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं, जिनमें चाकूबाजी और मोबाइल चोरी के कई अपराध शामिल हैं।
उत्तरी और मध्य दिल्ली के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।