दिल्ली पुलिस ने 40 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा है। इनके पास से फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पुलिस अब इनके मुख्य नेटवर्क की तलाश कर रही है। ये नेटवर्क सीमा पार कराने से लेकर नकली कागज बनाने तक में मदद करता है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, पकड़े गए लोगों के मोबाइल पोन से उनके बांग्लादेश में रह रहे परिजनों के नंबर प्राप्त किए गए हैं। पहले इन सब ने बांग्लादेशी नागरिक होने से इनकार किया, लेकिन सख्ती से पूछे जाने पर असली दस्तावेज फोन पर मंगवाए।
बता दें कि गृह मंत्रालय के निर्देश पर दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक की पहचान की जा रही है। इन्हें वापस भेजने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली की पुलिस ने 40 बांग्लादेशी घुसपैठी पर कार्रवाई की है।