दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 20 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, ये कार्रवाई दिल्ली के दक्षिणी और दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के इलाकों में हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि सारे आरोपित देश में बिन किसी वैध दस्तावेज के घुसे और गैर-कानूनी ढंग से यहाँ रह रहे थे। छानबीन के दौरान पुलिस को इनके पास से कई संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं।
बता दें कि पिछले दिनों गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठकर उच्च स्तरीय बैठक की थी।
इसी बैठक में निर्देश दिए गए थे कि दिल्ली में रह रहे अवैध घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उन्हें चिह्नित करके डिपोर्ट किया जाए।