दिल्ली पुलिस ने औचंडी गाँव में छापा मारकर 13 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया, जो अवैध रूप से भारत में रह रहे थे। मंगलवार (13 मई 2025) को मिली सूचना के बाद ACP उमेश बर्थवाल की अगुआई में इंस्पेक्टर योगेश और विनोद यादव की टीम ने कार्रवाई की।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये लोग बांग्लादेश के खुड़ीग्राम जिले के खुशावली गाँव से हैं। जलील अहमद नामक एजेंट की मदद से ये रात के अंधेरे में खेतों के रास्ते बिना बाड़ वाली सीमा पार कर कूचबिहार से दिल्ली पहुँचे। पूछताछ में पता चला कि ये दो साल से दिल्ली में ईंट भट्ठों पर काम कर रहे थे। गिरफ्तार लोगों में मोहम्मद रफिकुल, खोतेज़ा बेगम, अनोवार हुसैन जैसे नाम शामिल हैं।
पुलिस ने इनके खिलाफ विदेशी नागरिक अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू की और डिपोर्टेशन की प्रक्रिया तेज कर दी। पुलिस अब एजेंटों के नेटवर्क की जाँच कर रही है, जो देश में घुसपैठियों को घुसने में मदद करते हैं।