दिल्ली के उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान को वसूली गैंग चलाने के आरोप में क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, शनिवार (30 नवंबर) को भाजपा ने लंदन में बैठे कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के साथ नरेश बालियान की बातचीत का ऑडियो जारी किया था। भाजपा ने आरोप लगाया था कि AAP नेता अपराधियों के साथ मिलकर वसूली गैंग चला रहे हैं।
नरेश बालियान से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच आरकेपुरम स्थित अपने दफ्तर में पूछताछ कर रही है। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। AAP ने गिरफ्तारी को अवैध और आरोप को झूठा बताया है। वहीं, दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि क्या अमानतुललाह खान, प्रकाश जरवाल, अखिलेश त्रिपाठी, संजीव झा, सुरेन्द्र कमार, दिनेश मोहनिया, सोमनाथ भारती और ताहिर हुसैन पर लगे आरोप भी झूठे हैं।