दिल्ली पुलिस की साइबर अपराध यूनिट ने एक चीनी नागरिक को धोखाधड़ी और ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है। चीनी नागरिक का नाम फांग चेंजिन है और वह सोमवार (18 नवम्बर, 2024) को गिरफ्तार किया गया है। चेंजिन पर ₹43.5 लाख की ठगी और धोखाधड़ी का आरोप है।
दिल्ली पुलिस ने बताया है कि यह धोखाधड़ी स्टॉक ट्रेडिंग के नाम पर की जाती थी। इसमें व्हाट्सएप ग्रुप का सहारा लिया जाता था। दिल्ली पुलिस से एक व्यक्ति ने कुछ महीने पहले स्टॉक ट्रेडिंग के नाम पर ₹43 लाख की ठगी का मामला दर्ज करवाया था। इसी मामले में एक एक कड़ी जोड़ते हुए पुलिस चेंजिन तक पहुँची।
Delhi: Shahdara Cyber Police Station has arrested a Chinese national, Fang Chenjin, in connection with a major cyber fraud case involving the cheating of over Rs. 43.5 Lakhs. The fraud was carried out through online stock trading scams orchestrated via WhatsApp groups, targeting… pic.twitter.com/HqGuHC3uX0
— ANI (@ANI) November 19, 2024
फांग चेंजिन पर उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में भी दो बड़े धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। उसके ₹100 करोड़ के घोटाले से जुड़े होने के संकेत भी मिले हैं। उससे अब पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है।