दिल्ली पुलिस ने 10-11 अक्टूबर की रात सराय काले खान इलाके में हुए एक गैंगरेप की वारदात के आरोपितों को पकड़ लिया है। इनमें से एक का नाम प्रमोद है और कबाड़ का काम करता है जबकि दूसरे का नाम शमशुल है और उसके दोनों पैर नहीं है, वह भीख माँगता है। तीनों के अलावा एक ऑटो वाला प्रभु महतो भी पकड़ा गया है, उसने भी रेप में हिस्सा लिया था।
इन तीनों ने उड़ीसा के पुरी से आई एक 34 साल की महिला से गैंगरेप किया था। तीनों शराब के नशे में थे और रेप के बाद महिला को खून से लथपथ छोड़ गए थे। प्रभु महतो ने महिला को एक सूनसान इलाके में फेंक दिया था। दिल्ली पुलिस को सूचना मिलने के बाद इनकी पहचान के लिए वह छानबीन कर रही थी।
पुलिस ने CCTV की मदद से इन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने प्रभु महतो के ऑटो को भी जब्त कर लिया है।