@ceodelhioffice, @ECISVEEP @dmsoutheastdelhi, @CPDelhi, @AtishiAAP
— DCP South East Delhi (@DCPSEastDelhi) February 4, 2025
On 04/02/25, at 00:59 hrs, a gathering was reported at Baba Fateh Singh Marg, Govindpuri. HC Kaushal Pal responded & began videography. AAP members Ashmit & Sagar Mehta obstructed & assaulted him. pic.twitter.com/DxNYscIrlW
साऊथ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि आतिशी 4 फरवरी की रात को फतेह सिंह मार्ग पर काफी लोगों और गाड़ियों के साथ मौजूद थीं। उनके साथ 50 से 70 लोग और लगभग 10 गाड़ियाँ थीं। हेड कॉन्सटेबल कौशल पाल ने इसकी वीडियो बनानी शुरू की तो AAP सदस्य अश्मित और सागर मेहता ने उन्हें परेशान शुरू कर दिया। अब आचार संहिता उल्लंघन होने के इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई है।
वहीं दूसरी ओर बता दें कि दिल्ली पुलिस में मुख्यमंत्री आतिशी ने भी शिकायत दी थी जिसमें दावा किया गया था कि बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के बेटे मनीष बिधूड़ी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया। हर जगह ये खबर चली भी। हालाँकि बाद में पता चला वो मनीष बिधूड़ी नहीं दिनेश चौधरी हैं।