Tuesday, February 4, 2025

दिल्ली में मतदान से पहले CM आतिशी पर FIR, समय सीमा समाप्त होने के बाद भी कर रहीं थी प्रचार: कालका जी में हुआ बवाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अब रुक चुका है लेकिन कुछ पार्टी के कार्यकर्ता अब भी थम नहीं रहे। 3 फरवरी को इसी सब के कारण कालकाजी में काफी बवाल हुआ और आखिर में मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ गोविंदपुरी थाने में मुकदमा दायर हुआ।

साऊथ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि आतिशी 4 फरवरी की रात को फतेह सिंह मार्ग पर काफी लोगों और गाड़ियों के साथ मौजूद थीं। उनके साथ 50 से 70 लोग और लगभग 10 गाड़ियाँ थीं। हेड कॉन्सटेबल कौशल पाल ने इसकी वीडियो बनानी शुरू की तो AAP सदस्य अश्मित और सागर मेहता ने उन्हें परेशान शुरू कर दिया। अब आचार संहिता उल्लंघन होने के इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई है।

वहीं दूसरी ओर बता दें कि दिल्ली पुलिस में मुख्यमंत्री आतिशी ने भी शिकायत दी थी जिसमें दावा किया गया था कि बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के बेटे मनीष बिधूड़ी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया। हर जगह ये खबर चली भी। हालाँकि बाद में पता चला वो मनीष बिधूड़ी नहीं दिनेश चौधरी हैं।