Saturday, March 1, 2025

AAP के बैनर-पोस्टर वाली कार में मिली शराब ही शराब, बाहर लिखा था ‘पंजाब सरकार’ : लाखों का कैश भी बरामद, पंजाब DIPR ने कहा- गाड़ी हमारी नहीं

दिल्ली पुलिस ने चुनाव से कुछ दिन पहले बुधवार (29 जनवरी, 2025) को पंजाब भवन के पास एक शराब और नोटों की गड्डियों से भरी एक गाड़ी पकड़ी है। ‘पंजाब सरकार’ लिखी इस गाड़ी की डिक्की में लाखों रूपए और आम आदमी पार्टी के पोस्टर-बैनर रखे हुए थे। गाड़ी भी पंजाब में ही रजिस्टर्ड है। गाड़ी हुंडई क्रेटा है।

दिल्ली पुलिस ने बताया है कि उसने यह गाड़ी एक सूचना पर पकड़ी है। इसका ड्राइवर भी पकड़ा गया है। इस गाड़ी की कुछ वीडियो भी वायरल हैं। इसमें पीछे केजरीवाल की तस्वीर वाले बैनर पोस्टर पड़े हुए दिखते हैं। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक FIR दर्ज कर ली है।

भाजपा ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी पंजाब सरकार में अपनी मिलीभगत करके दिल्ली में चुनाव को प्रभावित कर रही है। मामले में पंजाब्सर्कार ने सफाई भी दी है। उसने कहा है कि यह गाड़ी उनसे जुड़ी नहीं और गाड़ी का नम्बर भी फर्जी मालूम होता है।