Thursday, July 10, 2025

बहन से मोहब्बत में गई 19 साल के जहीर की जान, भड़के फूफा कासिम और आसिफ ने चाकुओं से गोद डाला: बातचीत के लिए जुटे थे दोनों परिवार, दिल्ली के सीलमपुर की घटना

दिल्ली के सीलमपुर में रहने वाले जहीर अब्बास (19) की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। उसके अम्मी-अब्बू और तमाम परिजनों के सामने ही उसके फूफा कासिम और कासिम के बेटे ने उसे चाकुओं से गोद मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, जहीर अब्बास अपनी फुफेरी बहन यानी कासिम की बेटी से मोहब्बत करता था, जो कासिम को कतई पसंद नहीं था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले को लेकर बुधवार (11 जून 2025) को दोनों परिवार आपस में मिले और बातचीत के माध्यम से जहीर को लड़की से दूर करने की कोशिश की गई। इसी दौरान कासिम (47) भड़क गया और उसने अपने बेटे आसिफ (20) के साथ जहीर अब्बास पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जहीर को तुरंत अस्पताल पहुँचाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई।

जहीर के अब्बू ने बताया कि वो सीलमपुर के चौहान बाँगर इलाके में रहते हैं। कासिम मेरी बहन का शौहर यानी मेरा जीजा है। लेकिन उसकी बेटी से मेरे बेटे का संबंध कासिम को कुबूल नहीं था। इसे लेकर कासिम और उसका परिवार लगातार धमकियाँ दे रहा था और अब सबके सामने बेटे की जान ले ली। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। पुलिस ने कासिम और आसिफ के साथ एक 13 साल के नाबालिग को भी पकड़ा है।