दिल्ली के रूप नगर इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार (1 नवंबर 2024) को एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी ने विवाद के बाद उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया और फरार हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
डॉक्टरों के अनुसार, व्यक्ति की हालत स्थिर है और खतरे से बाहर बताया जा रहा है। घटना के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
पुलिस का कहना है कि व्यक्ति के पूरी तरह से ठीक होने और उसकी लिखित शिकायत मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपित पत्नी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।