दिल्ली में 22 फरवरी को अकबर रोड और हुमायूँ रोड के साइनबोर्ड पर स्याही पोतने का मामला सामने आया। देखा गया कि कुछ लोगों ने इन नामों पर कालिक लगाकर इसके ऊपर छत्रपति शिवाजी महाराज की फोटो लगा दी।
#Flash: A group of youths sprayed black paint over the signboards of Akbar Road, Babar Road, and Humayun Road in a symbolic protest. They also placed posters of Chhatrapati Shivaji Maharaj, sparking discussions about historical narratives and cultural identity
— The New Indian (@TheNewIndian_in) February 22, 2025
Reports:… pic.twitter.com/5PoypiGzTR
बताया जा रहा है कि ये घटना तब हुई जब कुछ लोग छावा देखकर आए और उन्होंने मुगलों पर गुस्सा दिखाते हुए ये किया। इसकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
देख सकते हैं कि कुछ युवक नाराजगी दिखाने के लिए साइनबोर्ड पर पहले लात ही लात मारते हैं और उसके बाद स्याही पोतते हैं। वह कहते हैं कि ये देश छत्रपति शिवाजी महाराज का है और अकबर-हुमायूँ जैसे लोगों का तो नामोंनिशान मिटा दिया जाएगा।
पुलिस ने सूचना होने के बाद साइनबोर्ड साफ करवा दिए हैं। सीसीटीवी देख लोगों की पहचान भी की जा रही है कि आखिर ये किया किसने था।