Sunday, March 2, 2025

शमसुद्दीन ने बनाया मुर्गा, साहिल ने अनस के साथ मिल कर दी हत्या: चाकू मारे-पत्थर से कूच दिया, लाश खाते कुत्ते को देख कातिलों तक पहुँची पुलिस

दिल्ली के तिमारपुर में 10 दिन पहले मिली शव की शिनाख्त कर पुलिस ने साहिल और अनस नाम के आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने मोबाइल के विवाद में शमसुद्दीन की हत्या कर दी थी। 19 जनवरी को उसका शव तिमारपुर में मिला था। कुत्तों के उसके शव के कई हिस्सों को खा लिया था। इसके बाद शव को पहनना मुश्किल हो गया था। हालाँकि, पुलिस ने CCTV फुटेज और लापता लोगों की डिटेल मँगाकर जुटाकर मृतक की पहचान की।

पुलिस को पता चला कि आरोपित सोनिया विहार में एक मीट शॉप पर काम वाला शमसुद्दीन है। आरोपितों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि शमसुद्दीन ने साहिल को अपना मोबाइल फोन बेचने के लिए दिया था, लेकिन साहिल ने उसे पैसे नहीं दिए। एक दिन झगड़े के दौरान शमसुद्दीन ने साहिल को मुर्गा बनाया और इसका वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी।

अपमान से गुस्साए साहिल ने अपने मोटर मैकेनिक दोस्त अनस के सहयोग से शमसुद्दीन की चाकू और पत्थर से हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपितों को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने बेहद भीड़भाड़ वाले लगभग 250 घरों की तलाशी ली, उसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया।