Wednesday, April 30, 2025

UP के ‘एंटी रोमियो स्क्वाड’ की तरह दिल्ली में बनेगा ‘शिष्टाचार स्क्वाड’, महिला सुरक्षा के लिए हर जिले में होंगी 2 टीमें: ACP करेंगे अगुवाई, BJP सरकार का फैसला

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है। उत्तर प्रदेश के ‘एंटी रोमियो स्क्वाड’ की तर्ज पर दिल्ली में ‘इव टीजिंग स्क्वाड’ बनाया जा रहा है, जिसका नाम होगा ‘शिष्टाचार स्क्वाड’। हर जिले में दो-दो टीमें होंगी। हर स्क्वाड में एक इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर, 8 कांस्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल होंगे, जिसमें 4 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल रहेंगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, शिष्टाचार स्क्वाड का हेड एसीपी (क्राइम अगेंस्ट वूमेन) होगा। स्क्वाड के पास कार और बाइक भी होगी। ये टीमें सादे कपड़ों में संवेदनशील इलाकों में गश्त करेंगी। पब्लिक ट्रांसपोर्ट में चेकिंग होगी और पीड़ितों को शिकायत के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। तकनीकी मदद के लिए स्पेशल यूनिट का एक पुलिसकर्मी साथ रहेगा।

ये स्क्वाड RWA और लोकल वॉलंटियर्स से संपर्क में रहेगा ताकि संवेदनशील जगहों की जानकारी मिले। हर हफ्ते की ड्राइव की रिपोर्ट सीनियर अफसरों को देनी होगी। अब ये स्क्वाड अपराध रोकने और महिलाओं को सुरक्षित रखने में मदद करेगा।