Saturday, July 12, 2025

दिल्ली से गाजियाबाद जा रही ट्रेन हुई डिरेल, शिवाजी ब्रिज के पास पटरी से उतरा डिब्बा: रेल परिचालन ठप

दिल्ली में गुरुवार (12 जून 2025) की दोपहर हजरत निजामुद्दीन से गाजियाबाद जा रही ट्रेन नंबर 64419 शिवाजी ब्रिज स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। ट्रेन का चौथा डिब्बा पूरी तरह बेपटरी हो गया, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और बचाव दल मौके पर पहुँचे। शुरुआती जानकारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन रेल यातायात प्रभावित हुआ है। रेलवे ने जाँच शुरू कर दी है और बेपटरी डिब्बे को हटाने का काम जारी है।

इस बीच, यात्रियों को दूसरी ट्रेनों से गंतव्य तक पहुँचाया जा रहा है। रेलवे ने कहा कि जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी। यह रूट दिल्ली-एनसीआर का व्यस्त रास्ता है, इसलिए इस घटना से कई ट्रेनों का शेड्यूल प्रभावित हो सकता है।