Monday, March 10, 2025

चक्का ऊपर, प्लेन में सभी 80 लोग सीट से उल्टा लटके हुए: डेल्टा एयरलाइन का प्लेन क्रैश होकर पलटा, वीडियो में उल्टी लटकी महिला ने कहा- ‘OMG! मैं बच गई’

कनाडाई शहर टोरंटो के पियर्सन एयरपोर्ट पर सोमवार (17 फरवरी 2025) दोपहर बड़ा हादसा हुआ। यहाँ अमेरिकी शहर मिनियापोलिस से आ रहा डेल्टा एयरलाइंस का विमान क्रैश होकर रनवे पर पलट गया। इस प्लेन में 76 यात्री और 4 क्रू मेंबर्स सवार थे। हादसे में 17 लोग घायल हुए, जिनमें तीन की हालत गंभीर है।

एक यात्री ने हादसे के बाद का वीडियो शेयर किया, जिसमें एक महिला को सीट पर उल्टा लटकते देखा गया। उसने वीडियो लिखा, “मेरा प्लेन क्रैश हो गया, मैं उल्टी लटकी हूँ।” आखिर में उसने कहा, ‘ओह माय गॉड, मैं बच गई हूँ।’

घटना के तुरंत बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन कुछ देर बाद रनवे को फिर से खोल दिया गया। डेल्टा एयरलाइंस ने बयान जारी कर कहा कि उनकी प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा है।