केंद्र सरकार के टेलीकम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट ने इनकमिंग स्पूफ्ड कॉल्स प्रिवेंशन सिस्टम के जरिए ठगी वाली कॉल्स में 95% की कमी लाने में सफलता प्राप्त की है। इस सिस्टम ने ऐसी कॉल्स को रोका है जो भारत के अंदर से आती हुई लगती हैं, लेकिन असल में वह विदेश से आ रही होती हैं।
यह कॉल्स कॉलिंग लाइन आइडेंटिटी (CLI) में हेराफेरी करके विदेश से साइबर अपराधियों द्वारा की जाती हैं। इनके जरिए भारत में लोगों को डिजिटल अरेस्ट या डरा धमका कर उनसे ठगी की जाती है। कहीं किसी को ड्रग्स तो किसी को टैक्स के नाम पर डराया जाता है।
यह सिस्टम 22 अक्टूबर, 2024 को लाया गया था। तब रोजाना 1.5 करोड़ ऐसी कॉल आती थीं। सिस्टम लगाए जाने के 24 घंटों के भीतर इसने 1.35 करोड़ ऐसी कॉल की पहचान कर ली और उन्हें पहुँचने ही नहीं दिया। वर्तमान इनकी संख्या 6 लाख से भी कम रह गई है।