Friday, December 27, 2024

तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने देवेंद्र फडणवीस, दूसरे नंबर पर एकनाथ शिंदे ने ली शपथ: अजित पवार भी बने डिप्टी CM, PM मोदी भी रहे मौजूद

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत पाने के बाद महायुति सरकार ने गुरुवार (5 दिसम्बर, 2024) को शपथ ले ली। देवेन्द्र फडणवीस को राज्यपाल CP राधाकृष्णन ने राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलवाई। इसके बाद शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और NCP चीफ अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल रहे। उन्होंने तीनों नेताओं को शपथ ग्रहण के मौके पर बधाई दी। पीएम मोदी के अलावा इस कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी पहुँचे थे।

गुरुवार को हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम में इन तीनों नेताओं के अलावा अन्य मंत्रियों ने शपथ नहीं ली है। उनका नाम आपसी सहमति के बाद फाइनल किया जाएगा। कैबिनेट विस्तार में तीनों पार्टियों से मंत्रियों को जोड़ा जा सकता है।