Thursday, June 5, 2025

DGCA ने टर्किश एयरलाइंस को दिया खामियों के लिए अल्टीमेटम: बिना इंजीनियर लैंड हुई फ्लाइट्स, विस्फोटक ले जाने से जुड़े दस्तावेज गायब

दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु एयरपोर्ट पर हाल ही में की गई जाँच के बाद DGCA ने टर्किश एयरलाइंस को सख्त निर्देश दिए है। DGCA ने कहा है कि वे भारत के एविएशन नियम और ICAO के अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन करें।

29 मई 2025 से 2 जून 2025 के बीच DGCA ने टर्किश एयरलाइंस की पैसेंजर और कार्गो उड़ानों की जाँच की। इस दौरान कई गड़बड़ियाँ पकड़ी गईं। बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एक बिना ट्रेनिंग वाले मार्शलर को ड्यूटी पर पाया गया और जब फ्लाइट लैंड हुई, तो कोई लाइसेंसी मेंटेनेंस इंजीनियर मौजूद नहीं था। ये काम एक तकनीशियन से करवाया जा रहा था।

सबसे चिंताजनक बात ये थी कि एक कार्गो विमान में विस्फोटक सामान बिना जरूरी अनुमति के लाया गया, जिसका ‘डेंजरस गुड्स डिक्लरेशन’ में कोई ज़िक्र तक नहीं था।

हैदराबाद और बेंगलुरु में ग्राउंड हैंडलिंग भी बिना किसी फॉर्मल एग्रीमेंट के हो रही थी। DGCA ने साफ कहा है कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। टर्किश एयरलाइंस को जल्द से जल्द इन खामियों को ठीक करना होगा, वरना अगली बार कार्रवाई तय है।