Wednesday, July 9, 2025

DGCA ने एअर इंडिया को विमानों की बिना जाँच उड़ाने पर चेतावनी दी, बोइंग 787 की निगरानी बढ़ाने को कहा: अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद हो रही पूरे बेड़े की जाँच

भारत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एअर इंडिया को विमानों को बिना जाँच उड़ाने के लिए कड़ी चेतावनी दी है। मई 2025 में हुई जाँच में पता चला कि एअर इंडिया के तीन एयरबस विमानों के इमरजेंसी स्केप स्लाइड का अनिवार्य निरीक्षण नहीं किया गया। DGCA ने इसे सुरक्षा नियमों का गंभीर उल्लंघन बताया।

नियामक का कहना है कि एअर इंडिया ने इन विमानों को बिना सत्यापित इमरजेंसी उपकरणों के साथ उड़ाया गया, जो उड़ान योग्यता और यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरा है। अहमदाबाद में हाल ही में हुए विमान हादसे के बाद DGCA ने एअर इंडिया को अपने बोइंग 787 विमानों की निगरानी बढ़ाने का आदेश दिया है।

DGCA ने एअर इंडिया से सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने और भविष्य में ऐसी लापरवाही न दोहराने की हिदायत दी है। नियामक ने कहा कि इस तरह की गलतियाँ यात्रियों की जान को जोखिम में डाल सकती हैं। एअर इंडिया को अपनी जाँच प्रक्रिया को और मजबूत करने के लिए तुरंत कदम उठाने को कहा गया है। DGCA ने अन्य एयरलाइंस को भी सुरक्षा नियमों का पालन करने की चेतावनी दी है।

URL – DGCA warned air india for safety and order to test everything about escape slide