बिजनौर के धामपुर में ग्राम प्रधान निसार अहमद के बेटे आरिफ ने भगवान श्रीराम और माता सीता पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर हंगामा खड़ा कर दिया। आरिफ ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी ‘आतंक का दूसरा नाम आरिश डान’ से एक वीडियो स्टेटस डाला, जिसमें श्रीराम और सीता जी का फोटो लगाकर अभद्र बातें कही। यह स्टेटस देख ग्रामीणों में गुस्सा भड़क गया।
विशेष राजपूत ने बताया कि सुबह 11 बजे वह इंस्टाग्राम चेक कर रहे थे, तभी कुंडीपुरा के इस युवक की वीडियो दिखी। वीडियो में आरिफ ने भगवान पर गंदी टिप्पणियाँ की थीं। गुस्साए ग्रामीण कोतवाली पहुँचे और तहरीर देकर कार्रवाई की माँग की।
#BijnorPolice
— Bijnor Police (@bijnorpolice) March 8, 2025
थाना धामपुर पुलिस ने मु0अ0सं0 86/25 धारा 299/353(2) बीएनएस व धारा 66 आईटी एक्ट से संबंधित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।#UPPolice pic.twitter.com/aharsCLnSK
ग्रामीणों का कहना है कि आरिफ पहले भी चोरी, लड़ाई-झगड़ा और छेड़छाड़ जैसे मामलों में शामिल रहा है। शिकायत के बाद धामपुर पुलिस ने निसार अहमद के बेटे आरिफ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुकदमा नंबर 86/25, धारा 299/353(2) बीएनएस और 66 आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया।