Wednesday, March 12, 2025

ग्राम प्रधान निसार अहमद के बेटे ने श्रीराम-माता सीता पर की गंदी बात, ‘आतंक का दूसरा नाम आरिश डान’ नाम से बना रखी है इंस्टाग्राम ID

बिजनौर के धामपुर में ग्राम प्रधान निसार अहमद के बेटे आरिफ ने भगवान श्रीराम और माता सीता पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर हंगामा खड़ा कर दिया। आरिफ ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी ‘आतंक का दूसरा नाम आरिश डान’ से एक वीडियो स्टेटस डाला, जिसमें श्रीराम और सीता जी का फोटो लगाकर अभद्र बातें कही। यह स्टेटस देख ग्रामीणों में गुस्सा भड़क गया।

विशेष राजपूत ने बताया कि सुबह 11 बजे वह इंस्टाग्राम चेक कर रहे थे, तभी कुंडीपुरा के इस युवक की वीडियो दिखी। वीडियो में आरिफ ने भगवान पर गंदी टिप्पणियाँ की थीं। गुस्साए ग्रामीण कोतवाली पहुँचे और तहरीर देकर कार्रवाई की माँग की।

ग्रामीणों का कहना है कि आरिफ पहले भी चोरी, लड़ाई-झगड़ा और छेड़छाड़ जैसे मामलों में शामिल रहा है। शिकायत के बाद धामपुर पुलिस ने निसार अहमद के बेटे आरिफ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुकदमा नंबर 86/25, धारा 299/353(2) बीएनएस और 66 आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया।