Thursday, July 10, 2025

मंदिर के बाहर गोमांस फेंकने के बाद हिंसा से खफा हुए असम के CM हिमंता बिस्वा, दिए शूट-एट-साइट के ऑर्डर: कहा – ‘मंदिरों को नुकसान पहुँचाने के लिए सक्रिय हो चुका है विशेष वर्ग’

असम के धुबरी में मंदिर के बाहर गोमांस फेंके जाने के बाद फैले सांप्रदायिक तनाव वाले मामले में मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने खुद अपने ट्विटर एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि ‘धुबरी में एक विशेष वर्ग हमारे मंदिरों को क्षति पहुँचाने की नीयत से सक्रिय हो चुका है। हमने शूट-एट-साईट का आर्डर जारी कर दिया है’।

दरअसल, बकरीद के दिन 8 जून रविवार को सुबह मंदिर के बाहर गाय का सिर मिला था जिससे वहाँ साम्प्रदायिक हिंसा भड़क गई। तनाव बढ़ता देख राज्य के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा ने धुबरी का दौरा भी किया।

सोमवार को इलाके में इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया गया। हालाँकि स्थिति को बिगड़ता देख वहाँ सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई थी। असम के मुख्यमंत्री ने साफ कह दिया है कि आरोपितों को बख्शा नहीं जाएगा।