Monday, March 24, 2025

दिया मिर्जा चाहती हैं रिया चकवर्ती से माफी माँगे मीडिया, क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत की मौत को ‘सुसाइड’ मान CBI ने दाखिल की है क्लोजर रिपोर्ट

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट पेश की है, जिसमें एक्टर की मौत को सुसाइड बताया गया है और उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट दी गई है। इस रिपोर्ट पर खबरें आने के बाद अभिनेत्री दिया मिर्जा की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए सवाल पूछा है कि क्या मीडिया रिया चक्रवर्ती से लिखित में माफी माँग सकती है?

अभिनेत्री ने कहा कि मीडिया ने रिया चक्रवर्ती को प्रताड़ित कर गहरा दुख पहुँचाया है। उन्होंने लिखा, “मीडिया में कौन इतनी हिम्मत जुटा पाएगा कि रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से लिखित माफी माँग सके? आप विच हंट करने चले थे। आपने सिर्फ़ टीआरपी के लिए गहरी पीड़ा और उत्पीड़न किया। माफ़ी मांगिए। आप कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं।”

बता दें कि 14 जून 2020 को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को उनके बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाया गया था। उनके करीबी दोस्तों का कहना था कि सुशांत आत्महत्या नहीं कर सकते हैं। शक के घेरे में उनकी कथित गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती आईं, जिसके चलते अभिनेत्री को 27 दिन जेल में भी गुजारने पड़े थे। पिछले 5 साल से सीबीआई सुशांत केस की जाँच कर रही थी। हाल ही में सीबीआई ने केस की अंतिम रिपोर्ट साझा की। रिपोर्ट में बताया गया है कि सुशांत की मौत में किसी भी तरीके की साजिश या अपराधिक षडयंत्र के सबूत नहीं मिले हैं।