अभिनेत्री ने कहा कि मीडिया ने रिया चक्रवर्ती को प्रताड़ित कर गहरा दुख पहुँचाया है। उन्होंने लिखा, “मीडिया में कौन इतनी हिम्मत जुटा पाएगा कि रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से लिखित माफी माँग सके? आप विच हंट करने चले थे। आपने सिर्फ़ टीआरपी के लिए गहरी पीड़ा और उत्पीड़न किया। माफ़ी मांगिए। आप कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं।”

बता दें कि 14 जून 2020 को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को उनके बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाया गया था। उनके करीबी दोस्तों का कहना था कि सुशांत आत्महत्या नहीं कर सकते हैं। शक के घेरे में उनकी कथित गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती आईं, जिसके चलते अभिनेत्री को 27 दिन जेल में भी गुजारने पड़े थे। पिछले 5 साल से सीबीआई सुशांत केस की जाँच कर रही थी। हाल ही में सीबीआई ने केस की अंतिम रिपोर्ट साझा की। रिपोर्ट में बताया गया है कि सुशांत की मौत में किसी भी तरीके की साजिश या अपराधिक षडयंत्र के सबूत नहीं मिले हैं।