एमपी के पूर्व सीएम और कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह को 6 साल के लिए कॉन्ग्रेस ने निष्कासित कर दिया गया है। लक्ष्मण सिंह कॉन्ग्रेस के एमएलए हैं। पार्टी विरोधी गतिविधि में संलिप्त होने का उनपर आरोप है।
कॉन्ग्रेस अध्यक्ष खरगे का फैसला
कॉन्ग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसकी घोषणा की है। लक्ष्मण सिंह पर राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के अलावा जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला पर आपत्तिजनक बयान देने का आरोप है।
लक्ष्मण सिंह का बयान
कॉन्ग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने रॉबर्ट वाड्रा के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। उन्होने कहा, “ये बचपना हम कब तक झेलेंगे? राहुल गाँधी और रॉबर्ट वाड्रा नादान हैं। राहुल सोच- समझकर बात करें, वे नेता प्रतिपक्ष हैं।” दरअसल पहलगाम हमले के बाद रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था, “मुस्लिम समुदाय को सड़क पर नमाज पढ़ने नहीं देते इसलिए आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों की हत्या कर दी”