महाराष्ट्र में रहकर मराठी भाषा न बोलने वाले लोगों पर लगातार उत्पीड़न और मारपीट की वीडियो सामने आ रही हैं। ऐसे में महाराष्ट्र में हिंदी भाषा बोलने पर विवाद छिड़ गया है। इस विवाद पर बोलते हुए भोजपुरी के सुपरस्टार और आजमगढ़ से पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने कहा, “मैं भी मराठी नहीं बोलता। किसी में दम है तो हमको महाराष्ट्र से निकालकर दिखाए। मुझ पर हमला करो, गरीब आदमी पर काहे करते हो।”
उन्होंने आगे कहा, “भाषा को लेकर विवाद नहीं होना चाहिए। भारत में अलग-अलग जाति, धर्म, संप्रदाय के लोग रहते हैं। यहाँ अनेकता में एकता है। यही भारत की पहचान है। इसको खराब करने की कोशिश करना गलता है।” निरहुआ ने भाषा पर विवाद करने वाले लोगों से कहा, “जो लोग ऐसा करते हैं, मैं उनसे कहना चाहूँगा कि ये ‘गंदी राजनीति’ है।”
ये बातें अभिनेता निरुहुआ ने गोरखपुर में एक सिनेमाहॉल में अपनी आगामी भोजपुरी फिल्म ‘हमार नाम है कन्हैया’ के प्रमोशन के दौरान मीडिया से बातचीत में कहीं। उन्होंने मराठी भाषा को प्यारा बताते हुए कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति पर दूसरी भाषा सीखने के लिए दबाव नहीं डालना चाहिए।