भारत के डी गुकेश ने चीन के डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन डिंग लिरेन को हराकर शतरंज की दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी होने का गौरव पाया। एक तरफ जहाँ डी गुकेश की पूरी दुनिया तारीफ कर रही है, तो दूसरी तरफ चीनी खिलाड़ी डिंग लिरेन की आलोचना भी हो रही है कि उन्होंने गेम के इतने निर्णायक पल में ऐसी गलती कर दी, जो कोई साधारण खिलाड़ी भी नहीं करता। अब इस मामले में रूसी चेस फेडरेशन के चीफ एंड्रेई फिलातोव भी कूद पड़े हैं और उन्होंने डिंग लिरेन पर ‘जान बूझ कर’ हारने का आरोप लगाया है। यही नहीं, रूसी चेस फेडरेशन के चीफ ने तो इस मैच की जाँच की भी माँग कर डाली है।
रूस की न्यूज एजेंसी तास ने फिलातोव के जाँच की माँग वाली बात को जगह दी है। फिलातोव ने कहा, “आखिरी बाजी के खेल ने प्रोफेशनल खिलाड़ियों और शतरंज के फैन्स को चौंका दिया है। चीनी खिलाड़ी की चाल बेहद संदिग्ध है और इसकी फिडे द्वारा अलग से जाँच किए जाने की जरूरत है।” उन्होंने आगे कहा, “डिंग लिरेन ने जिस जगह पर अपनी पोजिशन खोई, वैसा कोई फर्स्ट क्लास (शुरुआती खिलाड़ी) खिलाड़ी भी नहीं करेगा। चीनी खिलाड़ी की हार कई सवाल खड़े करती है, लगता है ये जानबूझकर (गलत चाल) किया गया हो।”
बता दें कि डी गुकेश ने डिफेंडिंग चैंपियन डिंग लिरेन को 7.5-6.5 के अंतर से हराया। दोनों खिलाड़ी 13वें राउंड के बाद 6.5-6.5 की बराबरी पर थे। आखिरी समय में लिरेन से चूक हुई, जिसके बाद डी गुकेश ने उन्हें हरा दिया।