Tuesday, May 27, 2025

खुंदक में बिल्ली खंबा नोचे… दीपिका पादुकोण पर भड़के ‘एनिमल’ वाले संदीप रेड्डी वांगा: ‘स्पिरिट’ से बाहर हुई हिरोइन तो डायरेक्टर बोले- यह डर्टी PR गेम

एनिमल और कबीर सिंह जैसी हिट फिल्म देने वाले डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा इन दिनों फिर चर्चा में है। इस बार वे अपने आगामी फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण संग कॉन्ट्रोवर्सी में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर बहस छिड़ी हुई है।

दरअसल, संदीप रेड्डी की फिल्म स्पिरिट की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने बैकआउट कर लिया है। इससे डायरेक्टर और एक्ट्रेस के बीच विवाद गहरा गया। संदीप रेड्डी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर दीपिका पादुकोण पर भद्दे PR गम खेलने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

पोस्ट में उन्होंने लिखा, “जब मैं किसी कलाकार को कहानी सुनाता हूँ, तो 100 प्रतिशत भरोसा करता हूँ। हमारे बीच अनकहा गैर प्रकटीकरण समझौता (NDA) होता है। लेकिन आपने जो किया, उससे आपने खुद का असली चेहरा दिखा दिया।”

डायरेक्टर ने दीपिका को फेमिनिज्म दिखाने का तरीका बताया। इतना ही नहीं उन्होंने आगे लिखा, “मुझे ये कहावत बहुत पसंद है- ‘खुंदक में बिल्ली खंबा नोचे’!”

गौरतलब है कि साउथ फिल्म के सुपरस्टार प्रभास स्टारर फिल्म से दीपिका पादुकोण बाहर हो गई हैं। इसके विभिन्न कारण सामने आए हैं। फिल्म में अब लीड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी हैं।