दिशा सालियान मौत मामला अब महाराष्ट्र सदन में पहुँच चुका है। शिवसेना (शिंदे) की सदस्य भावना गवली ने विधानपरिषद में शिवसेना (उद्धव) नेता आदित्य ठाकरे को घेरा है। उन्होंने दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान की शिकायत के आधार पर आदित्य ठाकरे के नार्को टेस्ट की माँग की है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले में रुख साफ करना चाहिए।
इस पर गृह राज्यमंत्री योगेश कदम ने आश्वासन देते हुए कहा कि मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
वहीं, शिवसेना (शिंदे) के संजय गायकवाड़ ने भी विधानसभा में आदित्य ठाकरे के इस्तीफे की माँग की है। अन्य महायुति नेता ने माँग को सही ठहराकर हंगामा किया। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष ने 10 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।
दिशा सालियन यांच्या कुटुंबियांनी केलेल्या आरोपांनंतर आदित्य ठाकरे राजीनामा देणारा का, असा आमचा प्रश्न आहे.
— Shivsena – शिवसेना (@Shivsenaofc) March 26, 2025
मा. संजय गायकवाड, आमदार#Shivsena #JusticeForDisha #SanjayGaikwad pic.twitter.com/yv4qlRsycU
बता दें कि दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने मंगलवार (25 मार्च 2025) को बेटी के गैंगरेप और हत्या मामले में शिकायत दर्ज की थी, जिसमें शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे को मुख्य आरोपित बताया था। इसके अलावा पूर्व पुलिस कमिश्वर परमबीर सिंह, डिनो मोरिया, सूरज पंचोली और उद्धव ठाकरे पर सत्ता का गलत इस्तमाल कर मामले को दबाने का आरोप लगाया था।