बिहार के बेतिया जिले में शिक्षा विभाग के अधिकारी रजनीकांत प्रवीण (District Education Officer Rajnikant Praveen) के घर पर छापेमारी के दौरान 2 बेड में करीब 2 करोड़ रुपये की नकदी मिली, जिसके बाद उन्हें शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। शिक्षा विभाग के निदेशक सुबोध कुमार चौधरी ने रजनीकांत प्रवीण के निलंबन का आदेश जारी किया।
प्रशासन ने रजनीकांत प्रवीण को आय से अधिक संपत्ति, गंभीर भ्रष्टाचार और कदाचार का आरोपित मानते हुए ये आदेश जारी किया है। इस दौरान उसे पूर्णियाँ मुख्यालय से अटैच होने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है।
Special Vigilance Unit, Patna is carrying out raids on District Education Officer Rajnikant Praveen, Bettiah's residence and other locations in an alleged disproportionate assets case. He is being suspended with immediate effect: Bihar Education Department pic.twitter.com/U066d2rafe
— ANI (@ANI) January 23, 2025
बता दें कि रजनीकांत के खिलाफ ये कार्रवाई भ्रष्टाचार की बहुत सारी शिकायतें मिलने के बाद हुई। आय से अधिक संपत्ति के मामले में बेतिया सरिसवा रोड स्थित किराए के मकान, जिला शिक्षा कार्यालय और एनएच 727 पर एक निजी ट्रस्ट कार्यालय में छापेमारी हुई।