तमिलनाडु की DMK सरकार ने भाषा विवाद को हवा देने के लिए एक और कदम उठाया है। स्टालिन सरकार ने अब तमिलनाडु के बजट से भारतीय मुद्रा चिह्न ‘₹’ को हटा दिया है। इसकी जगह पर तमिल भाषा का ‘ரூ’ बजट में शामिल किया गया है। इसका अर्थ भी ‘रु’ यानी रूपए का लघु रूप है।
तमिलनाडु के बजट में यह बदलाव गुरुवार (13 मार्च, 2025) को किया गया है। स्टालिन सरकार के लोगों ने कहा है कि उन्होंने ‘₹’ को हटाकर अपनी तमिल भाषा को तरजीह दी है। ‘₹’ देवनागरी का था, इसलिए इसे हटा दिया गया है।
स्टालिन सरकार ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब वह लगातार नई शिक्षा नीति में त्रिभाषा फ़ॉर्मूला का विरोध कर रही है। तमिलनाडु का कहना है कि इससे केंद्र सरकार हिन्दू थोपना चाहती है। हालाँकि, इस नीति के भीतर ऐसा कुछ भी नहीं है।
गौरतलब है कि मंगलवार, 11 मार्च को भाजपा विधायक जय नारायण मिश्रा को कांग्रेस विधायक तारा प्रसाद बहिनीपति के साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की करते देखा गया। कांग्रेस और भाजपा के विधायकों को विधानसभा के अंदर एक-दूसरे को धक्का-मुक्की करते देखा गया। बाद में स्पीकर के पोडियम पर चढ़ने की कोशिश करने के लिए कांग्रेस विधायक बहिनीपति को निलंबित कर दिया गया।