डीएमके सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन ने अपने भाई और सन टीवी नेटवर्क के चेयरमैन कलानिधि मारन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दयानिधि ने दावा किया है कि कलानिधि ने सन टीवी पर धोखे से कब्जा किया। 10 जून 2025 को जारी 46 पन्नों के कानूनी नोटिस में कलानिधि, उनकी पत्नी कावेरी मारन और पाँच अन्य लोगों पर कंपनी का नियंत्रण हथियाने की साजिश का आरोप है।
नोटिस के मुताबिक, 2003 में उनके पिता मुरासोली मारन के बीमार होने के दौरान कलानिधि ने शेयरधारकों की सहमति के बिना 12 लाख शेयर खुद को आवंटित किए, जिनकी कीमत 1.2 करोड़ रुपये थी। इन शेयरों से कलानिधि ने 2023 में 5,926 करोड़ और 2024 में 455 करोड़ रुपये का लाभ कमाया।
दयानिधि ने इन अवैध लाभों की पूरी वसूली और 2003 से पहले की शेयर स्थिति बहाल करने की माँग की है। यह नोटिस सात लोगों को भेजा गया है और सात दिनों में जवाब माँगा गया है। यह मामला तमिलनाडु की सियासत और कारोबारी जगत में चर्चा का विषय बन गया है।