असम के कछार जिले में एक 28 वर्षीय व्यक्ति का डॉक्टर ने बिना अनुमित के प्राइवेट पार्ट निकाल दिया। मरीज का कहना है कि बायोप्सी टेस्ट के दौरान डॉक्टर ने ऐसे किया।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित का नाम अतीकुर रहमान है। वह मणिपुर के जीरीबाम जिले का रहने वाला है। अतीकुर गुप्तांगों में संक्रमण की शिकायत लेकर सिलचर के एक निजी अस्पताल आया था।
मरीज के अनुसार, डॉक्टर ईडन सिन्हा ने बायोप्सी टेस्ट की सलाह दी। लेकिन जब वह सर्जरी के बाद जागा तो उसे पता चला कि उसका प्राइवेट पार्ट निकाल दिया। मरीज ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
जिस डॉक्टर पर आरोप लगे हैं, वह लापता हैं और संपर्क में नहीं हैं। मरीज मानसिक परेशानी में हैं। मरीज ने असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा से मदद की गुहार लगाई है और मामले में कड़ी कार्रवाई की मांँग की है।